गोरखपुर, 23 अगस्त, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में, 22 अगस्त, 2024 को सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/सीवान द्वारा मुखबिर की सूचना पर 21 अगस्त, 2024 को सीवान एवं जीरादेई स्टेशनों के मध्य गाड़ी संख्या 15203 पर पत्थर मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/सीवान पर मामला पंजीकृत किया गया।
22 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/गोमती नगर स्टाफ को गश्त के दौरान गोमती नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक 09 वर्षीया लड़की गुमसुम हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया। 22 अगस्त, 2024 को निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/मैलानी स्टाफ को चेकिंग के दौरान मैलानी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक 12 वर्षीया लड़की रोते हुये मिली, जिसे चाइल्ड लाइन लखीमपुर को सुपुर्द किया गया।
22 जून, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रक कक्ष/वाराणसी की सूचना पर गाड़ी संख्या 11061 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट स्टाफ द्वारा गाड़ी से यात्री का छूटा एक मोबाइल फोन प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/प्रयागराज रामबाग पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 21 जून, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रक कक्ष/वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/छपरा स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 14008 से यात्री का छूटा एक थैला प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/छपरा पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 21 जून, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/गोमती नगर स्टाफ को चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15081 से यात्री का छूटा एक बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/गोमती नगर पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 21 जून, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल चौकी/ऐशबाग स्टाफ को प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर 01 मोबाइल फोन मिला, जिसे रेलवे सुरक्षा बल चौकी/ऐशबाग पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया।