गोरखपुर, 01 अक्टूबर, 2024: स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अवसर पर रेल म्यूजियम, गोरखपुर में ’’वेस्ट टू आर्ट पार्क’’ की स्थापना किया गया। इस में यानों और लोकोमोटिव इत्यादि से निकले हुए वेस्ट मटेरियल से बनाई गई सुंदर कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल रेल म्यूजियम के दर्शकों को आकर्षित करना है, बल्कि उन्हें स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य कारखाना प्रबंधक, यांत्रिक कारखाना गोरखपुर श्री धर्मेश खरे सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने ’’वेस्ट टू आर्ट पार्क’’ के माध्यम से मटेरियल कंज़र्वेशन के महत्व पर जोर दिया और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।पार्क में प्रदर्शित सभी कलाकृतियां वेस्ट मटेरियल से बनाई गई हैं, जो स्वच्छता और रिसाइकलिंग के प्रति रेल म्यूजियम की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। यह पार्क दर्शकों के लिए एक अनूठा आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरेगा और स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देगा। हमारा उद्देश्य है कि यह स्थल दर्शकों को स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता के प्रति जागरूक करें और उन्हें इन मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाए।
इस पार्क की एक विशेषता है कि यहां रिसाइकल एवं रियूज मटेरियल से बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है, जो दर्शकों को रिसाइकलिंग और पुर्नउपयोग के महत्व से भी अवगत करायेगा। इसके जरिए स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यह पहल रेल म्यूजियम के स्वच्छ और सुंदर परिवेश को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगी।
’’वेस्ट टू आर्ट पार्क’’ न केवल स्वच्छता के संदेश को फैलाने का एक माध्यम है, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह पार्क दर्शकों को स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देगा