गोरखपुर, 01 अक्टूबर, 2024: भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत 01 अक्टूबर, 2024 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार ने रेलभवन, नई दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय रेलों, मंडलों, उत्पादन इकाइयों इत्यादि के महाप्रबन्धकों, मंडल रेल प्रबन्धकों, प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाते हुये ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ की शुरुआत की। इसी क्रम में, महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष ने महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में स्वच्छता शपथ ली।
ज्ञातव्य है कि पूर्वाेत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान चलाया गया था।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत 01 अक्टूबर, 2024 को मुख्यालय गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों में सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 02 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी जयन्ती एवं स्वच्छ भारत दिवस; 03 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ स्टेशन (गोरखपुर, छपरा, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं काठगोदाम सहित विभिन्न स्टेशन); 05 एवं 06 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ रेलगाड़ी (पुष्पक एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस एवं शिवगंगा एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनें); 07 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ पटरी (रेलपथ); 08 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ परिसर (कार्यस्थल एवं आवासीय परिसर); 09 एवं 10 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ आहार; 11 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ नीर; 12 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ प्रसाधन एवं स्वच्छ पर्यावरण; 13 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ प्रतियोगिता; 14 अक्टूबर, 2024 को सिंगल उपयोग प्लास्टिक का निषेध तथा 15 अक्टूबर, 2024 को समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी अपना योगदान देंगे।