अलीगढ़ 11 दिसम्बर मनीषा। में बेसहारा लोगों को शीतलहर और भयंकर ठंड से बचने के लिए अलीगढ़ में रैन बसेरे शुरू कर दिए गए हैं। पहली बार नगर निगम ने अस्थाई रैन बसेरे को वाटरप्रूफ और एअर प्रूफ बनाया है। जिससे इसमें सोने वाले लोगों को अचानक होने वाली भारत बारिश और ठंडी हवाओं को सुरक्षित रखा जा सके मंगलवार रात से ही रेन बसैरों जरूरतमंदों के लिए शुरू हुए हैं। नगर आयुक्त विनोद कुमार एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट और अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार ने इस मौके पर सभी रैन बसेरे का निरीक्षण किया। और वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत भी की सभी से अपील की गई कि वह खुले में बिल्कुल भी ना सोए। आठ रैन बसैरों में से 650 लोगों का मिलेगी राहत अलीगढ़ में कुल 8 रैन बसेरे शुरू हो गए हैं। दिन में से तीन और पक्की रैन बसेरे हैं। जबकि पांच रैन बसेरे अस्थाई है जिन्हें विभिन्न प्रमुख इलाकों और चौराहों पर शुरू कराया गया है ।जिससे कि यहां पर रहने वाले बेसहारा लोगों को राहत दी जा सके। और उन्हें परेशानी ना हो यहां देखरेख के लिए गार्ड कंबल गड्ढे चादर जैसी सारी व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी रन बसीरों में कुल 650 लोगों के सोने की व्यवस्था है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जिससे किसी को परेशानी ना हो शेल्टर होम में आलाव और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है ।इसके साथ ही यहां रहने वालों को सर्दी में राहत के लिए सुबह शाम चाय और बिस्किट भी दिए जाएंगे ।जॉन वाइस बनी टीम घूमेंगे टू्प वहान।
Related Posts
32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने ली आखिरी सांस, ये है मौत की वजह
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है. उन्हें सर्वाइकल कैंसर था. उनके ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी…
रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. वह रूस में 22वें भारत-रूस…
सुबह-सुबह सीएम नीतीश से मिले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, सियासी गलियारों में हलचल तेज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। नीतीश कुमार बीते दिन इलाज के लिए…