ePaper

Paracetamol Tablet समेत 50 से ज्यादा दवाएं टेस्ट में फेल

नई दिल्ली: 27 सितम्बर 2024

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल कर दिया है.इनमें बीपी, डायबिटीज और विटामिन की कुछ दवाएं भी शामिल हैं. CDSCO ने जो दवा फेल की हैं उनमें दर्द दूर करने वाली दवा डिक्लोफेनेक, बुखार उतारने वाली दवा पैरासिटामोल, एंटीफंगल मेडिसिन फ्लुकोनाजोल और कुछ विटामिन की दवाएं भी हैं.ये दवाएं देश की कई बड़ी फार्मास्युटिक्लस कंपनी बनाती है. क्वालिटी टेस्ट में ये मेडिसन फेल हो गई है और उनको सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है…

Instagram
WhatsApp