ePaper

मेलबर्न टी20 में काली पट्टी बांधकर खेलेंगे दोनों टीम के प्लेयर्स, 17 साल के खिलाड़ी को श्रद्धांजलि

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं मेलबर्न टी20 मैच में दोनों टीमों के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरेंगे। इसके पीछे का बड़ा कारण कुछ दिन पहले मेलबर्न में 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का दुखद निधन है। मेलबर्न टी20 मैच की शुरुआत होने से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स ने एक मिनट का मौन रखने के साथ 17 साल के बेन ऑस्टिन के दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 17 साल के बेन ऑस्टिन 28 अक्टूबर को मेलबर्न में एक टी20 मैच से पहले नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान रिपोर्ट के अनुसार वह हेलमेट पहनकर ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे उसी दौरान एक गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से के बीच में जा लगी। इसके बाद ऑस्टिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर काफी कोशिश के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका जिसमें 29 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। इस तरह की घटनाएं क्रिकेट मैदान पर काफी कम देखने को मिलती हैं, जिसमें इससे पहले साल 2014 में ऐसी घटना ऑस्ट्रेलिया में उस समय हुई थी जब शेफील्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान फिलिप ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर के पिछले हिस्से में गेंद से लगने से उनका निधन हो गया था। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी दोनों टीमों के प्लेयर्स ने काली पट्टी बांधकर खेलते हुए बेन ऑस्टिन के दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में बात की जाए तो उसमें टीम इंडिया ने जहां बिना किसी बदलाव के साथ खेल रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है, जिसमें जोश फिलिप की जगह पर मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है।

Instagram
WhatsApp