ePaper

रास वर्ल्ड के आदित्य गौतम गोल्ड मेडल के साथ नेशनल स्कूल गेम्स के लिए क्वालीफाई

*मुजफ्फरपुर:* दिनांक 23 से 25 सितंबर, 2024 तक बिहार सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा बांका में आयोजित अंडर- 17 बालक राज्य स्तरीय कराटे खेल प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने जिते कुल 4 पदक जिसमें की रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स के आदित्य गौतम ने गोल्ड मेडल जितकर नेशनल स्कूल गेम्स के लिए किया क्वालीफाई।
*पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची:*
● आदित्य गौतम (रास वर्ल्ड) गोल्ड मेडल
● रंधीर कुमार (रास वर्ल्ड) ब्रांज मेडल
● नितिन राज (रास वर्ल्ड) ब्रांज मेडल
● मो० इरफान (हरि सिंह स्कूल)
इन खिलाड़ियों के साथ जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा रास वर्ल्ड के कोच सेंडाई सूरज पंडित को मुजफ्फरपुर टीम कोच बनाकर भेजा गया था। और इनके नेतृत्व मे खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर बिहार टीम मे जगह बनाया इनके साथ दल प्रभारी राज कुमार भी गए थे। सभी विजेता खिलाड़ियों व पदाधिकारी को इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।
Instagram
WhatsApp