ePaper

गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,03नवंबर:गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर ग्राम दरियापुर खेल मैदान पर पटना जिला बनाम औरंगाबाद के बीच खेले गए फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम पटना को ट्रॉफी देकर अईयारा पंचायत के मुखिया एवं  राजद नेत्री किरण देवी के द्वारा सम्मानित किया गया यह मुकाबला दोनों में जोरदार टक्कर की हुईं लेकिन फिर भी पटना का टीम विजेता हुई और औरंगाबाद के टीम हार गई इसमें छात्र राजद जिला अध्यक्ष  रवि कुमार रंजन के अलावा हजारों लोग मौजूद थे
Instagram
WhatsApp