बेतिया 9 जून ( अनिसुल वरा )
लौरिया प्रखंड के सिसवनिया पंचायत के शेखटोली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने नाली के गंदा पानी के जलजमाव से बच्चे बूढों समेत अन्य लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में विधालय के प्रधानाध्यापक भरत बैठा ने बीडीओ बीपीआरओ सहित जनप्रतिनिधियों को लिखीत आवेदन देकर जलजमाव से होने वाले बदबू से पठन पाठन के कार्य में हो रहे कठिनाई के बारे में अवगत कराते हुए।इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है।प्रधानाध्यापक ने बताया की जलजमाव से आवागमन में कठिनाई हो रही है वहीं नाले के पानी से बदबु से बच्चे व शिक्षक परेशान परंतु इस संबंध में अबतक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुई है जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके। वहीं इस सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । अब देखना है कि इस समस्या का निदान कब तक संभव है।