ePaper

रानी देवी के नेतृत्व में नौ बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ को सौंपी विश्वास पत्र

फुलवरिया प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रखंड प्रमुख की कुर्सी  डगामागाने लगी है. जिसको लेकर शनिवार को नौ की संख्या में पूर्व प्रमुख तबस्सुम आरा व रानी देवी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव लाया. एकजुट होकर नौ पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मुन्नी खातून तथा उप प्रमुख रंजना कुमारी तिवारी के विरुद्ध बीडीओ पूजा कुमारी को अविश्वास प्रस्ताव की प्रति सौंपी. इसके बाद से पूरे क्षेत्र में गहमा गहमी का माहौल कायम हो गया. अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए प्रति में सदस्यो ने आरोप लगाया है कि प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख बिना कारण बताएं कार्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित रह रही हैं. इसके अलावे मनमानी ढंग से प्रदत्त राशि का उपयोग किया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्यों का कहना था कि प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख के द्वारा योजना को मनमानी ढंग से पारित किया जाता है. सरकार द्वारा पंचायत समिति के मध्य में प्रतिशत विकास राशि का मनमानी ढंग से दुरुपयोग किया जाता है. वहीं बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में उल्लेखित कर्तव्यों का निर्वहन भी नहीं किया जाता हैं. इसी तरह के कुल आठ आरोप स्वलिखित तथा स्वस्थ हस्ताक्षरित प्रति बीडीओ को सौंपी गई. सुबह से लेकर शाम तक प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गहमा-गहमी का दौर चलता रहा. सैकड़ो की संख्या में गाड़ी तथा पंचायत समिति सदस्यों के समर्थकों का आना-जाना लगा हुआ था. अविश्वास लाने में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्यों में पूर्व प्रमुख तबस्सुम आरा, रानी देवी, प्रभावती देवी, आशा देवी, छठू साह, पप्पू राम, वीरेंद्र पडित, विजय प्रताप गुप्ता तथा फातमा खातून शामिल हैं. हालांकि अपने ऊपर दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि यह सभी साजिश के तहत किया जा रहा है. हमारे सभी पंचायत समिति सदस्य हमारे पक्ष में है तथा एकजुट है. प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से समिति सदस्य टूटने वाले नहीं है।

Instagram
WhatsApp