अरुण मिश्र, गोपालगंज.
बरौली के ग्राम रतनसराय निवासी भवानी सिंह को खेल मंत्रालय द्वारा पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री और ओलंपिक पदक विजेता इंडियन हॉकी टीम के खिलाड़ी पी सृजेश के हाथों राज्य खेल सम्मान देकर सम्मानित किया गया है।
पिछले वर्ष महाराष्ट्र में आयोजित ताइक्वांडो सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भवानी सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल कर नेशनल चैंपियन बन राज्य का सम्मान बढ़ाया था। भवानी सिंह के साथ जिले के रिया सिंह, निहाल सिंह, शाहबाज अली तथा रजनीश गुप्ता को भी अलग अलग कैटेगरी में सम्मान मिला है।
भवानी ने इस सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई चन्द्रभान सिंह और बड़े पापा बीरेंद्र सिंह सहित पूरे परिवार को दिया है जहां विषम परिस्थितियों में भी खेल से लगातार जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती रहती है। सम्मान मिलने पर पूरे परिवार सहित सभी ग्रामवासियों में अपार खुशी है।