ePaper

बिहार में 27 % हार्ट अटैक का कारण तनाव: डा बीबी भारती

पटना।
पटना के फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक सह वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बीबी भारती ने विश्व हृदय दिवस के मौके पर कहा “हृदय रोगों से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि हम इसके बारे में जागरूक रहें। हमें अपनी जीवनशैली में सुधार लाना चाहिए। धूम्रपान, शराब का सेवन, प्रदूषण, खराब खानपान, तनाव और कम व्यायाम जैसे कारक हृदय रोगों को बढ़ावा देते हैं। हमें नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, स्वस्थ आहार लेना चाहिए, तनाव से दूर रहना चाहिए और नियमित रूप से चिकित्सकीय जांच करानी चाहिए। देश में हार्ट अटैक से मृत्यु में कोई कमी नहीं आ रही है जबकि अन्य देशों में कमी आई है। देश में 27 % हार्ट अटैक का कारण तनाव है और लगभग यही आंकड़ा बिहार का है। मेरा अनुभव है कि कोविड के बाद हार्ट अटैक की संख्या बढ़ी है। पहले 40 वर्ष के बाद हार्ट अटैक होता था लेकिन अब 20 वर्ष के बाद ही हार्ट अटैक हो रहे हैं। भारत के कुल जनसंख्या का एक तिहाई लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं। ”
Instagram
WhatsApp