एस हैदर
प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो में शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फूदन राम के निर्देश के आलोक में कुल 154 नियोजित शिक्षकों को मूल प्रवेश पत्र वितरित किया गया। बीईओ ने बताया कि बीआरसी बगहा दो में बीआरपी राज कुमार के द्वारा नियोजित शिक्षकों में मूल प्रवेश पत्र का वितरण किया गया साथ ही द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है। बीईओ ने बताया कि प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की कुल 602 विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति का वितरण 29 दिसंबर रविवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा -2 से किया जाएगा।जिसके लिए बीआरसी बगहा-2 में चार काउंटर बनाया गया हैं और चारों काउंटरों पर एक-एक बीआरसी कर्मियों को प्रतिनियुक्त भी किया गया हैं।उन्होंने बताया कि प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक,शिक्षिका आवश्यक कागजातों के साथ 29 दिसंबर रविवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा-2 में उपस्थित रहेंगे।रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।जिसमें बीआरसी के बीआरपी नंदलाल राम,राजकुमार,विकास कुमार, बीपीएम टिकू कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मियों के मौजूदी में विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।मौके पर मूल प्रवेश पत्र प्राप्ति में अमृता कुमारी,मंजू देवी,नेहा कुमारी,बुशरा खातून सहित तमाम नियोजित शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित थे।