ePaper

ABVP हमेशा समाज के साथ खड़ा रहता है: गुड़िया कुमारी

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 04जुलाई:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिला के अरवल नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया,  नई नगर इकाई की घोषणा जिला संयोजक अमर कीर्ति ने किया, विभाग छात्रा प्रमुख गुड़िया कुमारी ने बताया कि ABVP की स्थापना 9 जुलाई, 1948को हुई थी। यह वह कालखंड था जब देश नवस्वतंत्र था और अपनी पहचान, एकता और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा था। ऐसे में, छात्रों की ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगाने, उनमें राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और समाज सेवा का भाव जगाने के उद्देश्य से इस महान संगठन की नींव रखी गई। SFS प्रांत सह संयोजक विकाश कुमार ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, असमानता और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाना, सामाजिक एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना। आपदा राहत से लेकर रक्तदान अभियान तक, ABVP हमेशा समाज के साथ खड़ा रहता है। नई नगर इकाई में नगर अध्यक्ष निशांत कुमार और नगर मंत्री रौनक कुमार बनाए गए, नगर सह मंत्री , शुभम मिश्रा, अमित कुमार ,मोहम्मद अफरीदी, सत्यम कुमार,  बनाए गए ,वही कार्यालय मंत्री राहुल कुमार तो नगर कोषाध्यक्ष सोनू यादव को बनाया गया, आयाम कार्य गतिविधि में जिला एसएफडी संयोजक गोलू यादव, जिला SFS संयोजक सोनू कुमार,सह संयोजक प्रवीण कुमार जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक विकास कुमार,खेलो भारत जिला संयोजक प्रिंस कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रमुख दीपक कुमार को बनाया गया,नगर कार्यकारणी सदस्य  दीपू कुमार,रंजन कुमार,संजीत कुमार, गोविंदा कुमार,नारायण कुमार,सूरज कुमार, लक्ष्मीकांत कुमार,, कुंदन कुमार को बनाया गया ,इस मौके पर SFS प्रांत सह संयोजक विकाश कुमार, विभाग छात्रा प्रमुख गुड़िया कुमारी, जिला संयोजक अमर कृति,जिला सह संयोजक अमरकांत यादव, उपस्थित रहे,
Instagram
WhatsApp