सासाराम। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंस तथा आंखों के लिए चश्मा बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी लेंसकार्ट के बीच कल शाम एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह एवं संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह की उपस्थिति में लेंसकार्ट कंपनी की ओर से प्रतिनिधि जतिन कुमार यादव तथा गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से कुल सचिव डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने म्युचुअल ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग प्रपत्र पर अपना भी हस्ताक्षर किए। इसके तहत आने वाले दो वर्षों तक के लिए चल रहे पारा मेडिकल के कोर्स ऑप्टोमेट्री के छात्रों को लेंसकार्ट कंपनी भारत के विभिन्न केन्द्रों पर कार्य हेतु चयनित करेगी। इसी कड़ी में कल पहले दिन के प्लेशमेंट ड्राइव में लेंसकार्ट कंपनी की ओर से पारामेडिकल में अध्ययनरत 18 ऑप्टोमेट्री के छात्रों का चयन किया गया है। कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार देश के अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के आउटलेट्स एवं निर्माण केन्द्रों पर कार्य हेतु चयन किया गया है। लेंसकार्ट भारत में लेंस निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है तथा अब महानगरों के बाद देश के विभिन्न जगहों पर अपना विशेष केंद्र स्थापित करने की ओर अग्रसर है।

अंजुम अधिवक्ता