ePaper

तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,30दिसंबर:पायस मिशन स्कूल में आयोजित “वार्षिक खेल महोत्सव” का आज समापन हो गया। आज समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप।में अरवल जिले के पुलिस कप्तान मो० कासिम तथा एडीएम श्री संजय कुमार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें रिले दौड़, हर्डल रेस, कोन रेस, स्पून मार्बल रेस, थ्रो बॉल बकेट, लॉग जम्प, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेल आयोजित किये गये थे।
विजेता खिलाड़ियों को अरवल एसपी मो० कासिम के द्वारा मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तो वही कुछ विजेताओं को एडीएन श्री संजय कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया। मो० कासिम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई तरह के शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, जैसे खेल, संगीत, पेन्टिंग्स। मेरा मानना है कि बच्चों की रूचि जिस भी विषय में हो, उसे हासिल करना चाहिए। साथ ही आज कुछ बच्चे पढ़ाई को डिजिटल के माध्यम से भी हासिल कर रहे हैं। लेकिन मोबाईल का उपयोग बच्चों को कम से कम करना चाहिए। अभिभावकों से मेरी एक अपील भी है कि आज के बच्चों को हो सके तो मोबाईल से दूर ही रखना चाहिए। जब तक कि वो अपनी पढ़ाई कर रहा हो।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या श्रीमती सोनम मिश्रा, समंवयक प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा, खेल शिक्षक बीरेन्द्र कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
Instagram
WhatsApp