एस हैदर
प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुदन राम ने बगहा दो के सभी प्रधानाध्यापक और कंप्यूटर शिक्षकों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बीईओ ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक और उच्च विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक को अपार निर्माण , आधार लिंक, परीक्षा पर चर्चा , समग्र मध्य खर्च और विद्यालय मेंटेनेंस आदि को ले प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें विद्यालय सभी मुद्दों को लेकर किस प्रकार बीआरसी और जिला शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजना है। इसकी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई।
बीईओ ने प्रशिक्षण बैठक में सभी प्रधानाध्यापक और कंप्यूटर शिक्षकों को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा दिए गए समय सीमा के अंदर अपने विद्यालय की रिपोर्ट विभाग को जमा करें। इस बैठक में मौजूद प्रधानाध्यापकों में पुरंदर कुमार सत्यार्थी, मोहम्मद अब्बास, राजकुमार, पार्वती कुमारी, संतु यादव, , रजनीकांत तिवारी, प्रभात चंद शर्मा अभय कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।