ePaper

आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक संपन्न

किशनगंज 08 जनवरी (आफताब आलम)
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर एजेंडावार सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुख्य समारोह स्थल, शहर की साफ-सफाई, मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम, पायलेटिंग व्यवस्था, मुख्य झंडोत्तोलन की साज-सज्जा, परेड, झाकियाँ, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना, मुख्य समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था एवं उद्घोषणा, भाषण का प्रारूप, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन एवं अन्य सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद अशफाकउल्लाह खाँ (खगड़ा) स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
Instagram
WhatsApp