ePaper

30 दिसंबर को होगा बिहार का चक्का जाम = शाह शाद

अरवल 28 दिसंबर 2024
छात्र–युवा संगठन आइसा (AISA) और आरवाइए ( RYA) ने BPSC अभ्यर्थियों के चल रहे आन्दोलन के पक्ष में आज सरकार को अल्टीमेटम देते हुए घोषणा किया है कि रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तब *30 दिसंबर को पूरे बिहार का चक्का जाम* होगा. पटना–दिल्ली की डबल इंजन सरकार के बहरे कानों को सुनाने के लिए *सड़क और रेलमार्ग जाम* होगा. *इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद अरवल शाह शाद ने कहा है* कि BPSC की 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व घोर आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई. परीक्षा रद्द करने की लोकप्रिय मांग उठी. अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे. पर नीतीश–भाजपा सरकार न सिर्फ जिद्द में बहरी बनी रही बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज किया.
नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े बड़े दावे करती है पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है. लोकतांत्रिक मांगे उठाने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहा हैं. याद करें कि इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र–छात्राओं पर भी लाठीचार्ज किया गया था.
Instagram
WhatsApp