ePaper

बगहा एक में गंडक नदी में 20 यात्रियों से भरी नाव डूबी , तैर कर लोगों ने बचाई अपनी जान

एस हैदर: 27 NOV.2024
बगहा के गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पत्थर से टकरा गई। इसके बाद नव दो टुकड़े में टूट गया और वहीं डूब गई।लोगों ने बताया कि कोहरा होने के कारण 20 यात्रियों से भरी नव पत्थर से टकराकर टूट गया । जीसके बाद नाव डूब गई । इस खबर को सुन लोगों में हड़कंप मच गया । यह हादसा बगहा एक के नगर थाना क्षेत्र के गोडियापट्टी के पास की है। इस खबर पर लोगों की भीड़ नदी किनारे इकट्ठा हो गई । नाव में सवार लोग नदी में डूब गए, लेकिन किनारा नजदीक होने के कारण किसी प्रकार सभी लोगों ने अपनी अपनी जान बचाई। बताते चले की कुछ लोग नदी उस पर खेती करने के लिए दियारा क्षेत्र में जाते हैं। अक्सर ऐसी घटनाएं नदी पार करते वक्त हो रही है। प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस उपाय करने की जरूरत है। इस तरह की घटना ना हो और लोगों को नदी पार करने के लिए उचित सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जाए।
Instagram
WhatsApp