ePaper

बच्चों ने मनाया मनाया शिक्षक दिवस

बच्चों में दिखा एक अलग ही उत्साह
बच्चों ने ली शिक्षकों की क्लास
अलीगढ़ 5 सितम्बर
फैजल खान।
आज शहर भर के स्कूलों में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस जगह-जगह अलग-अलग प्रकार के प्रोग्राम हुए शहर के लगभग ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया बच्चों में इस दिन को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा था इसी क्रम में बालक पाठशाला कन्या संख्या 2,5 और 26 ऊपर कोट जमा मस्जिद के पीछे भी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया हर क्लास में अलग-अलग केक काटे गए बच्चों ने केक काटे और सब बच्चों ने अपने-अपने क्लास टीचरों को गिफ्ट प्रदान किया इसके अलावा बच्चों ने अपने क्लास  टीचर का रूप धारण कर अपने क्लास टीचरों के अंदाज में ही अपने क्लास टीचरों की क्लास ली और सकती  के साथ अपने क्लास टीचरों को आदेश दिया के आप हमें अच्छे से पढ़ाई कराए आप हमें खूब प्यार दीजिए आप हमें शिक्षा दीजिए ताकि हम भविष्य में आगे चलकर आपका नाम रोशन कर सके यह सब नजारा देखकर शिक्षकों की हंसी नहीं रुक रही थी बहुत हंसे शिक्षक अपने रूप में बच्चो को देख कर  जब संवाददाता स्कूल में पहुंचे तो उनको देखकर बच्चे बहुत खुश हुए और इसके अलावा यह सब नजारा  देखकर संवाददाता को अपने  बचपन के दिन याद आने लगे इस मौके पर मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद खालिक,तनवीर हुसैन, युसरा ,शीबा , आदि स्कूल के शिक्षक  मौजूद रहे
Instagram
WhatsApp