अरुण मिश्र, गोपालगंज,
डीएम प्रशांत कुमार सी एच द्वारा लगातार प्रखंडों के निरीक्षण के क्रम में कार्यों में लापरवाही बरतने, समय पर कार्यालय नहीं आने ,कार्यालय की दुर्व्यवस्था को लेकर संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यह आदेश दे दिया गया है कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं ।शिथिलता बरतने वालों पर नियम संगत कार्रवाई होगी। डीएम द्वारा समाहरणालय कार्यालय के भी कई संभागों के निरीक्षण के क्रम में कार्यशैली में कई प्रकार के सुधारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इनके अनुपालन नहीं होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा कड़े शब्दों में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
माझा प्रखंड के जांच के क्रम में लिपिक मनु कुमार सिंह के उपस्थिति में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं प्रधान अंचल लिपिक सिधवलिया चितरंजन कुमार सिंह के स्थानांतरण के बावजूद मांझा प्रखंड में योगदान नहीं करने से वहां के प्रभावित हो रहे कार्य को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है।
वहीं मांझा प्रखंड के कृषि कार्यालय की दुर्व्यवस्था एवं गोपालगंज प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी-सह-प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी माझा सुभाष प्रसाद के दोनों प्रखंडों के उपस्थिति जांच के क्रम में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु निदेशक उद्यान, उद्यान निदेशालय बिहार पटना को प्रतिवेदन भेजा गया है।