मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 23जनवरी:नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 से 23 जनवरी 2025 तक जिला युवा अधिकारी श्री सागर माहेश्वरी के निर्देश में परिवहन विभाग अरवल के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 25 प्रशिक्षित वॉलिंटियर को परिवहन विभाग अरवल के अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। प्रशिक्षित 25 युवा अरवल के पांच स्थानों बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश, बस स्टैंड, उमैराबाद एवं भगत सिंह चौक, अरवल पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित किया। युवाओं ने लोगों को हिम्मत करने के लिए चौपाइयां वाहन पर सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।। कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी को हुई एवं 23 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त किया गया।। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सूरज कुमार, अध्यक्ष, मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा एवं भारत स्काउट एवं गाइड का भी सराहनीय योगदान रहा।