ePaper

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सुभाष चंद्र बोस का जयंती पर पुष्पांजलि का आयोजन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 23जनवरी:आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिले के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती जी ए हाई स्कूल अरवल में “पराक्रम दिवस” के अवसर पर पर संगोष्ठी एवम् पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। जिसमें जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि: ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’- इस मशहूर नारे को देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक जबरदस्त स्वतंत्रता सेना थे जिन्होंने अंग्रेजों के सामने आजादी के जोश से भरे स्वतंत्र भारतीयों की फौज बनाकर उन्हें अंग्रेजों के सामने खड़ा कर दिया था। उन्होंने पहली बार अंडमान में स्वतंत्र भारत का झंडा पहली बार  लहराकर भारत के एक हिस्से को आजाद घोषित किया। पहले 23 जनवरी महज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का प्रतीक  था लेकिन साल 2021 से इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, एस एफ एस प्रांत सह संयोजक विकाश कुमार ने बताया कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्द, अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है, जैसे ओजस्वी विचारों और जोशीले नारों से भारतवासियों को जागृत कर ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ा देने वाले महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 23 जनवरी 2025 को 128वीं जंयती है। आजादी की लड़ाई के बहादुर सिपाही नेताजी की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। अपने करिश्माई नेतृत्व से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। इस मौके पे नगर  सह मंत्री गोलू कुमार, अंकित कुमार, शुभम मिश्रा, राहुल कुमार, चुन्नी कुमारी,मोहिनी कुमारी , संध्या कुमारी रवीना कुमारी, इत्यादि छात्रा उपस्थित रहे
Instagram
WhatsApp