बेतिया 16 सितंबर ( अनिसुल वरा )
सोमवार को बेतिया के नए एसपी डॉ शौर्य सुमन ने पदभार ग्रहण कर लिया। वे इसके पहले जमुई के एसपी थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ शौर्य सुमन की जमुई में सराहनीय उपलब्धि रही है जिसके कारण उन्हें पुरिस्कृत भी किया गया है।योगदान के बाद उन्होंने कहा कि एसपी से पहले मैं पेशे से डाक्टर था इसलिए हमें अपराधियो के नब्ज़ टटोलने में कोई परेशानी नही होगी। उन्होंने कहा कि आमजनों की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वैसे डॉ शौर्य सुमन 2017 बैच के कड़क आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी बेतिया में एसपी के रूप में दूसरी पोस्टिंग है। अब देखना है कि यहां के अपराध और भ्रष्टाचार पर किस प्रकार नकेल कसने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।