खगौल (शोएब कुरैशी) धर्म प्रेमी संघ, राम लखन लाल, ठाकुर बाड़ी मंदिर,लाल चौक, खगौल की ओर से महाशिवरात्रि पर घोड़ा ऊंट और बैंड बाजा और बारातियों में शामिल नाचते-गाते और भूत-प्रेत बेताल के साथ भगवान शिव की भव्य एवं ऐतिहासिक शोभा यात्रा खगौल की सड़कों पर हर-हर महादेव का उद्घोष के साथ बारात निकली इसे देखने के लिए नगर के सड़कों के दोनों किनारे जनसैलाब उमड़ पड़ा जगह-जगह शिव भक्तों ने भगवान शिव की आरती उतारी और फूल बरसा का स्वागत किया। धर्म प्रेमी संघ राम लखन लाल ठाकुर बारी मंदिर लाल चौक, खगौल आयोजन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स आदि ने बताया कि करीब 66 वर्षों से महाशिवरात्रि के इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन तमाम खगौल नगर वासियों के सहयोग से हर साल नगर में आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए किया जाता है। इस शोभायात्रा में ऊंट-घोड़ा और बैंड-बाजा के साथ धूमधाम से भगवान शिव पार्वती हनुमान भगवान विष्णु गणेश के अलावा अन्य देवी-देवताओं के साथ-साथ फुल गामा में शहीदों की झांकी को भी शामिल किया गया। इसके अलावा भगवान शिव के बरात में छोटे-छोटे बच्चे भूत-ऑर्गन नाचते हुए चल रहे थे। पार्वती की पालकी को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गई जिसे लोग कंधे पर उठाकर नगर का भ्रमण करा रहे थे। महाशिवरात्रि के श्री शिव विवाह महोत्सव से पूर्व मरवा जलाभिषेक प्रसाद और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के करीब पांच से छह हजार से भी अधिक हजारों श्रद्धालु शामिल हुए इस अवसर पर निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व भगवान शिव विवाह उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं भजन- कीर्तन के साथ-साथ विवाह गीत प्रस्तुत की रात्रि में भगवान शिव पार्वती के विवाह के बाद भंडारा का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें काफी महिलाएं लोग भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करती है। प्रसाद ग्रहण करने वालों में वार्ड पार्षद रेखा देवी, जुली शाहा, पूजा कुमारी, प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में बड़ी भूमिका निभाने वालों में धर्म प्रेमी संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स, पूर्व पार्षद देवेंद्र कुमार उर्फ घुट्टक, पूर्व वार्ड पार्षद भरत पोद्दार, राज नाथ राय, अजय कुमार यादव, दीपक कुमार, विकास कुमार उर्फ जुड़वा, अभय कुमार यादव, अजय कुमार, शंकर कुमार, विकाश कुमार, जितेंद्र कुमार, गोपी कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार, राजेश कुमार आदि ने अहम योगदान दिए l
