ePaper

बड़ी बलिया में बने डिग्री कॉलेज में अप्रैल से सत्र प्रारंभ होगा,डीएम ने डीईओ को दिए निर्देश

बेगूसराय( कौनैन अली):जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा सभी तकनीकी विभागों के साथ समन्वय एवं समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास  एवं उद्घाटन किये गये योजनाओं से संबंधित विभागों  के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस-जिस योजनाओं का शिलान्यास हो गया है उसमें अगर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है तो हर हाल में मार्च माह  में कार्य प्रारंभ कराया जाय तथा ससमय कार्य पूर्ण भी कराया जाए। प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा को प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूर्ण हो चुके योजनाओं का भी निरीक्षण टीम बनाकर करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं का शिलापट्ट लगाने तथा उसकी फोटोग्राफ कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। शिलापट्ट को ऐसे जगह पर लगाने का निर्देश दिया, जहां से लोगों को  शिलापट्ट सुलभ तरीके से प्रदर्शित हो। बलिया में बनाये गये डिग्री कॉलेज में अप्रैल से सत्र प्रारंभ करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभाग से समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं शाम्हो में डिग्री कॉलेज निर्माण के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई, जिसपर बताया कि टेंडर की प्रक्रिया कर दी गई है। बता दें कि बेगूसराय जिला में कुल 641 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया था।  जिसमें से उद्घाटन हेतु 214 योजनाएं जिसकी प्राक्कलित राशि 18128.666 लाख रूपये थी एवं शिलान्यास हेतु 427 योजनाएं जिसकी प्राक्कलित राशि 38199.892 लाख रूपये थी शामिल थे।
इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार   किये जा रहे प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण में जनप्रनिधियों एवं आमजनों द्वारा बताये गये समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों को बताया गया एवं उसके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
Instagram
WhatsApp