बैकुंठपुर. प्रखंड के सरकारी स्कूलों में बैगलेस सटर्डे को छठ पूजा का छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्कूल के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने गोवर्धन पूजा व छठ पूजा से जुड़े पारंपरिक गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति भूषण सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सरवरी बेगम, सचिव फूलकुमारी देवी के द्वारा पुरष्कृत किया गया. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने ‘गोधन बाबा चलले अहेरिया’ समेत अन्य गीतों से लोगों का मन मोह लिया. वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा छठ पर्व के पारंपरिक गीतों पर प्रस्तुत झांकियों ने लोगो को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया. इस क्रम में बच्चो ने ‘कांच ही बांस के बहिंगवा…..’, केरवा के पात पर उगी हे सूरज देव …..’, जोड़े-जोड़े फुलवा….’ समेत अन्य छठ गीत के गायन के साथ आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में विद्यालय बालसंसद की प्रधानमंत्री कनक कुमारी, काजल कुमारी, तुलसी कुमारी, खुशबू कुमारी, नाजिया प्रवीण, कशिश सिंह, संध्या कुमारी, कृतिका कुमारी, साजिया प्रवीण, संजीत कुमार, मीरा कुमारी, नंदिनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, काजल कुमारी 02, शिक्षक शैलेश कुमार, कृष्ण कुमार, प्रियंका कुमारी, नीतु कुमारी, विभा कुमारी, शमीमा आजमी, ज्योति कुमारी, शाहजहां खातून, रामावती कुमारी सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक व अतिथि मौजूद रहे.
![](https://www.hkpnews.com/wp-content/uploads/2024/11/Students-presented-cultural-program-of-Chhath-Puja.jpg)