ePaper

अनन्या टाटा मोटर्स कुम्हरार पटना में टाटा अल्ट्रोज फील स्पेशल गाड़ी की लांचिंग की गई

पटना (शोएब कुरैशी) आज दिनांक 13.06.2025 को अनन्या टाटा मोटर्स कुम्हरार पटना में टाटा अल्ट्रोज फील स्पेशल गाड़ी की लांचिंग की गई। इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के जोनल मैनेजर आशुतोष तिवारी ईस्ट जोन 2 ने किया। इस गाड़ी की खासियत यह है कि इसमें सिक्स एयर बैग है और 360 डिग्री का कैमरा है। 90 डिग्री डोर ओपन हो सकता है मल्टी ड्राइव मोड है पेट्रोल, डीजल और सीएनजी प्लस पेट्रोल तीन वेरिएंट में है पेट्रोल का माइलेज 19.33 डीजल माइलेज 23.64 और सीएनजी का माइलेज 26.2 किलो मीटर प्रति लीटर है। इसमें AC सिस्टम हाई स्पीड है और चार मॉडल में है। इसका व्हील R16 इंच है और इसमें फ्लैश डोर हैंडल लगा हुआ है। इसकी प्राइस भी बहुत कम है। इसका स्टार्टिंग मॉडल 6.89 लाख रुपए से शुरू है। टाटा एक ऐसी कंपनी है जो अपनी गाड़ी बनता है तो उसमें सभी चीजों का ख्याल रखती है और मजबूती में भी यह माना जाता है तो बहुत ही अच्छी गाड़ी टाटा ने लांच किया है। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के रिजनल मैनेजर धनंजय गुप्ता, अनन्या टाटा के ओनर संजय कुमार, सीईओ विक्रम घोष, एमडी घुंघरू भार्गव, जी. एम. (GM) अमरजीत कुमार करण, सेल्स मैनेजर बंटी कुमार, हिमांशु शेखर, दानिश खान, प्रीति देशपाल, अनन्या टाटा के सभी स्टाफ एवं सभी उपस्थित ग्राकह जन शामिल हुए।
Instagram
WhatsApp