ePaper

अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर्व धूमधाम से मनाया गया

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,24दिसंबर:आज दिल्ली पब्लिक स्कूल तेज पूरा बैदरबाद अरवल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में  बेहद उत्साह, जोश और उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत किए और स्कूल निर्देशक धर्मेंद्र कुमार ।अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने इस अनोखे पल का आनंद लिया। छात्रों ने ‘जिंगल बेल्स’ पर नृत्य किया और जब सांता क्लॉज ने मंच पर प्रवेश किया तब अभिभावक ने ताली बजाते हुए इसका आनंद लिया, तो दूसरी तरफ़ क्रिसमस कैरल सॉन्ग, ‘जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे’ और ‘वी विश यू अ मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर’ आदि गीत के साथ गानों का मधुर गीत गाकर समा बांध दिया। समारोह में खेलों में सर्वश्रेष्ठ व उम्दा प्रदर्शन के लिए छात्रों और अभिभावकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को समापन किया गया। इस कार्यक्रम का स्वरूप देने वाली शिक्षिका अलीशा एवं अमीषा ने बेहतर तरीके से किया इस कार्यक्रम में शामिल दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैनेजर हरिवंश ,गुड्डू कुमार सौरभ कुमार रवि कुमार प्रीति कुमारी रिंकी कुमारी उर्मिला कुमारी फिरोज इशरत सलोनी सोनम
Instagram
WhatsApp