ePaper

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल अमेरिका में पकड़ा गया

वाशिंगटन, 21 नवंबर 

भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दबोच लिया है। उसे फिलहाल आयोवा की एक जेल में रखा गया है।

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध संक्षिप्त विवरण में यह जानकारी दी गई। इसमें उसके आयोवा की एक काउंटी जेल में बंद होने के अलावा अन्य कोई ब्योरा नहीं दिया गया है। भारत के लिए उसकी गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है। अनमोल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में वांछित है। ऐसा माना जाता है कि अनमोल कनाडा में छुपा था और उसका नियमित रूप से अमेरिका आना-जाना होता था। लॉरेंस भारतीय जेल में बंद है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हाल ही में अनमोल की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अनमोल को निर्वासित करने की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उसेन कहा था कि यह केस गृह सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई के अधिकार क्षेत्र का है।

Instagram
WhatsApp