अबुधाबी टी 10 लीग के 31वें मैच में आज शेख जायेद स्टेडियम में अजमान बोल्ट्स का मुकाबला मॉरिसविले सैम्प आर्मी के साथ होने वाला है । लीग चरण में अपना सातवाँ मुकाबला खेल रही अजमान बोल्ट्स का पलड़ा इस मैच में भारी दिख रहा है । गेंद से चतुर और बल्ले से क्रूर, वे न केवल यहां मैच को जल्दि खत्म करने के लिए किसी पर भी हमला बोलने को आतुर रहते हैं यहां तक कि वे अपनी जीत का दावा भी पुरजोर तरीके से करते हैं । अजमान बोल्ट्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की अच्छी खासी संख्या है और वास्तव में यही मायने भी रखता है तो इनके खिलाड़ी नाम के अनुरूप प्रदर्शन भी करते हैं। आज की शाम ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है ।
आज अजमान बोल्ट्स का मुकाबला मॉरिसविले सैम्प आर्मी से
