हाथरस 23 अक्टूबर،आरिफ खान:
जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र कुमार के आदेशानुसार एवं अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय, के समस्त कर्मचारियों के सतत सीखने हेतु वातावरण निर्मित किये जाने के उद्देश्य से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय, में सिविल जज(व.प्र.), जयहिन्द कुमार सिंह व कोर्ट अमीन, राहुल गुप्ता द्वारा समस्त लिपिक तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण को न्यायालय कोर्ट अमीन की भूमिका एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय,के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी।