ePaper

राज्यपाल ने एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा के स्वास्थ्य सेवा कार्यों का तारीफ किया

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अप्रैल 2025/राज्यपाल रमेन डेका ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पहले एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित मरीज से इलाज के संबंध में जानकारी लिया। इसी क्रम में राज्यपाल ने नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं जेनेरिक दवाओं के बारे में जानकारी लिया। जेनेरिक दवाओं के उपयोग एवं वितरण से राज्यपाल प्रसन्न हुए और कनकबीरा हॉस्पीटल के द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का तारीफ किया। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, बीएमओ डॉ. आर.एल. सिदार, डीपीएम एन.एल. इजारदार, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी सहित कनकबीरा हॉस्पीटल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।

एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा
सभी स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सारंगढ़ ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने गत 18-19 अक्टूबर 2024 को जाँच की। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम में आये डॉ. प्रेमानंद त्रिपाठी और मिनीमोल अनिल कुमार ने 89.73 प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर मानक प्रदान की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पहला केंद्र हैं जो एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र बन गया है।

Instagram
WhatsApp