रांची : अमर क्लब गणेश पूजा समिति हिनू में भगवान गणेश को 1001 किलो लड्डू और 56 भोग लगाया गया. 5 दिन की पूजा में सभी दिन अलग-अलग भोग लगाया जाएगा एवं आरती के तत्पश्चात भोग वितरण किया जाएगा. पंडाल के पास मेला लगा है,बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले भी लगे हैं. प्रतिदिन शाम में भगवान श्री गणेश की महाआरती का आयोजन होगा . इस मौके पर अमर क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.
