अलीगढ़ 25 नवम्बर :रजनी रावत
सासनी गेट थाना क्षेत्र के पला साहिबाबाद इलाके में रविवार की देर रात दो शराबियों ने शहर विधायक के स्टाफ के साथ अभद्रता की, आरोपी ने पहले उनकी गाड़ी में हाथ मारा और अब शब्द बोलने लगा जब विधायक के गनर ने उसे हटाने की कोशिश की तो वह भीड़ गया ।आरोपी ने गनर से जमकर अभद्रता और धक्का मुक्की भी कि, जब विधायक क के पीआरओ ने उसे समझाने की कोशिश की तो भी आरोपी नहीं माना ।इसके बाद पीआरओ ने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को फोन किया ।लेकिन वह तत्काल मौके पर नहीं पहुंचे ।इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा ।जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो सकी , शादी समारोह से लौट रही थी शहर विधायक, अलीगढ़ की शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा रविवार देर रात को एक विवाह समारोह से लौट रही थी ।उनकी गाड़ी पला साहिबाबाद इलाके से गुजर रही थी ।तभी रास्ते में अचानक एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी में हाथ मारा। जिसके बाद उनके गनर ने उतारकर उसे हड़काया। इस पर आरोपी विधायक के गनर से भिड़ गया और मारपीट और अपरदंता पर उतारू हो गया। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि आरोपी गनर के साथ धक्का मुखी करने लगे थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। और बीच बचाव कराया गया था। उन्होंने बताया कि तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई थी दो आरोपियों हिरासत हो रही है ।पूछताछ हंगामा की बात विधायक की ओर से पुलिस अधिकारियों को सारे मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। और देर रात दविश देकर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया ।इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। और पुलिस मामले की जांच में जुटी है एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच की आधार पर कार्रवाई की जाएगी।