ePaper

अलीगढ़ में एसओजी प्रभारी के लगी गोली: पुलिस लाइन में सरकारी पिस्टल जमा करने के दौरान हुआ हादसा रविवार को मिली थी नई तैनाती

अलीगढ़ 25 नवम्बर: सदफ खान।
 सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को एसओजी प्रभारी के गोली लग गई ।जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।वह पुलिस लाइन में अपनी सरकारी पिस्टल जमा करने के लिए गए थे। पिस्तौल की साफ सफाई करने के दौरान गोली चल गई ।जो उनके पेट में ज्यादा धसी जिससे वह घायल हो गए ।पुलिस लाइन में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। और अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल घायल एसओजी प्रभारी को जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करें जहां गंभीर हालत में घायल एसओजी प्रभारी का उनका इलाज शुरू हो गया है ।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।दीवार से टकराकर पेट में लगी गोली में क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग में तैनात तहत एसओजी प्रभारी अंकित चौधरी का रविवार को थाना अध्यक्ष के पद पर ट्रांसफर हुआ था एसएसपी ने उन्हें गंगीरी थाना अध्यक्ष के पद पर नई तैनाती दी थी जिसके बाद उन्हें सोमवार को गंगीरी थाने में ज्वाइन करना था थाने में ज्वाइन करने से पहले वह सोमवार को पुलिस लाइन में अपनी सरकारी पिस्टल जमा करने के लिए गई थी सस्ता कर में पिस्टल खोलकर साफ करने के दौरान वह जमीन पर गिर पड़ी जिसके कारण गोली अचानक चल गई गोली दीवार पर लगकर उनकी कमर में ऊपर भाई और ज्यादा हंसी जिसके कारण अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए सी की हालत खतरे से बाहर एसपी ग्रामीण मुकेश कुमार उत्तम ने बताया कि सरकारी पिस्टल जमा करने के दौरान हादसा हुआ है जिसके बाद तुरंत सब इंस्पेक्टर को के न मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है मेडिकल कॉलेज में सी का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने अब उनकी हालत खतरे के बाहर बताई है उन्होंने बताया कि पिस्टल जमीन में गिरने के कारण गोली चली थी जिसके कारण ऐसा ही घायल हुए थे सारे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच की आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Instagram
WhatsApp