ePaper

वन स्टॉप सेंटर बदायूं के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

बदायूं 9 सितम्बर :अंकुर।
जिला प्रोबेशन अधिकारी , के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष पर ” promoting multilingual education Literacy for mutual understanding and peace ”  थीम के  अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर पर बालिकाओं व महिलाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन एजुकेशन किट वितरण कर मनाया गया प्रतीक्षा मिश्रा सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर के द्वारा सभी को शिक्षा के महत्व को समझाया गया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए शपथ दिलाई गई ।आज के कार्यक्रम में प्रतीक्षा मिश्रा सेंटर मैनेजर ,डोली मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता रुचि पटेल केसवर्कर व शशि एमटीएस उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp