ePaper

रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

रांची : 15 अगस्त सवतंत्र दिवस रेड सी इंटरनैशनल स्कूल आज़ाद बस्ती रांची एवं रमजान कॉलोनी, कांटाटोली, रांची में हरसोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जय हिंद के नारों से गूंज उठा विद्यालय का प्रांगण। बच्चो में जबरदस्त उत्साह का माहोल देखने को मिला । झंडात्तोलन होते ही राष्ट्र गान गया गया एवं विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चे तिरंगे के साथ भारत माता के जयकार लगाते नजर आए। इस पावन अवसर पर झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुख्य अतिथि मोहम्मद वारिस कुरैशी ने झंडा फहराया। रमजान कॉलोनी ब्रांच में रेड सी इंटरनेशनल स्कूल की प्राधानाध्यापिका सोनी सितारा केरकेट्टा ने झंडा फहराया। मुख्य अथिति श्री वारिस कुरैशी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए देश के वीर सहिदों एवं स्वतंत्रा सेनानियों के योगदान को याद दिलाया। आजादी की महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम के एंकर कक्षा 7 के अजमत शहीर और रौनक फिरदौस थे। कार्यक्रम की शुरुवात देशभक्ति गीतों से की गई। विद्यालय में चार हाउस के समक्ष देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता रखी गई जिसमे से वीनस हाउस ( ब्लू ) ने सबसे अच्छा गीत प्रस्तुत करके जीत का खिताब अपने नाम कर लिया । इस हाउस में एलिना जरीन , साद सलीम,रोहन टूटी, अरहान,मिस्बाहुल,आरिश,फकीहा, सना,आयशा,आबिश,सारा,रुखसह शामिल थे । इसके बाद कक्षा 7 के दिलशान अकीब एवम आयशा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया गया । भाषण के बाद नन्हे नन्हे प्री नर्सरी के बच्चो द्वारा गजल सुनाए गए जिसमे आबीश इकबाल , अशमिजा जुबैरी और अलबक्स शामिल थे। इन सब के बाद कक्षा प्री नर्सरी और नर्सरी के द्वारा ” सुनो गौर से दुनिया वालो ” पर शानदार नृत्य प्रदर्शन ने भी सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमे अयान, अशीरा, आयरा इम्तियाज , आयरा जावेद , इकरा फैज, आतिफ अज़ान अहमद, रयान,मिनाहिल, अनाइजा,यूसुफ , साहिल, शारीक, अनाया,फातिमा , अनम,आयशा,सादिया, आनिया, रूबाब,रुशदा, मायरा,अब्दुल अली,रुखसार एवम महीन शामिल थे। इसके बाद कक्षा प्रेप से 8 तक के बच्चो द्वारा स्किट प्रस्तुति ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रेप कक्षा के छात्रों द्वारा किया गया अभिनय था जिसमे वे हमारे देश के महापुरुष एवम महान स्त्रियां बने थे। इसमें मोहम्मद साद ( सुभाष चंद्रबोस ), मोहम्मद बेलाल ( डॉ भीमराव अंबेडकर ), मोहम्मद वाजिद और हमजा ( सिद्धू और कान्हु), इल्मा फातिमा ( इंदिरा गांधी ) मोहम्मद सदाफ हुसैन ( महात्मा गांधी ) , जैद हैदर ( अटल बिहारी वाजपई ) अकदास इमरान ( रविन्द्र नाथ टैगोर ), मोहम्मद अर्श ( भगत सिंह ), और अरिफुल्लाह ( जवाहरलाल नेहरू ) बने थे। इन महान लोगो द्वारा दिए गए नारों को भी इन्होंने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य सोनी सितारा केरकेट्टा और शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Instagram
WhatsApp