ePaper

सासनी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस बरामद

हाथरस 1 दिसम्बर आरिफ खान।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा चैकिंग/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए इगलास रोड पर सौलंकी पेट्रोल पम्प से 100 मीटर पहले से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम  विनय कुमार उर्फ दीपू पुत्र जनक सिंह निवासी ग्राम गोपालनगर कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथऱस है।जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त विनय कुमार उर्फ दीपू एक शातिर अपराधी है जो पूर्व मे जेल जा चुका है जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम,बलात्कार, एनडीपीएस एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय टीम थाना सासनी जनपद हाथरस है।
Instagram
WhatsApp