ePaper

शेयर यार पार्क में आज अलीगढ़ नगर निगम और अर्बन एनवायरोटेक की टीम पहुंची

स्वच्छ रहोगे तो स्वस्थ रहोगे ( गुंजन)
पार्क में बच्चों को और क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छ रहने के और कचरे को डस्टबिन में डालने की दी जानकारी 
अलीगढ़ 1 दिसम्बर फैसल खान।
थाना बन्ना देवी क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड शेयर यार पार्क में आज अलीगढ़ नगर निगम और अर्बन एनवायरोटेक सर्विसेज के पदाधिकारी पार्क में पहुंचे और पार्क में खेल रहे बच्चे और सैर करने आए क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत समझाया एक सवाल के जवाब में बताया कि कूड़ा दो प्रकार का होता है एक सूखा और एक गीला सूखे कूड़े के डस्टबिन अलग है गीले कूड़े के डस्टबिन अलग है तो हमें इन सब को इन बातों का ध्यान रखते हुए स्वच्छ भारत के तहत अलीगढ़ को स्वच्छ रखना है ताकि हम स्वस्थ रह सके बच्चों को समझाया की कूड़ा पार्क में ना फैलाएं और सड़कों पर ना फैलाएं और दुकानों के आगे भी कूड़ा ना फैलाएं डस्टबिन रखे हुए आप कूड़े को डस्टबिन में ही डाले और पार्क की सफाई रखे  और एक-एक बात गंदगी के बारे में बारीकी से लोगों को समझाया
Instagram
WhatsApp