ePaper

बदमाशों से मुठभेड़ दो गोतस्कर गिरफ्तार: चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली

अलीगढ़ 31 दिसम्बर मनीषा।के खैर थाना पुलिस और एसओजी ने शनिवार दिन रात मुठभेड़ में दो बाइक सवार को तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।पुलिस का कहना है कि इन्हीं आरोपियों ने करीब 10 दिन पहले पहले पला चांद में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर कर दी फायरिंग ।
थाना खैर पुलिस और एसओजी की टीम शनिवार देर रात बनेरा पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखविर ने सूचना दी की 10 दिन पहले पल्ला चांद पर गोकशी करने वाले दो लोग बाइक से कस्बा खैर से नहर की पटरी पर होते हुए ,बनेरा की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट हो गई ।और सामने से आई हुई बाइक को टॉर्च पर इशारा देकर रोकने की कोशिश की पुलिस को देखकर आरोपी बाइक को पीछे मुड़कर भागने लगे ।इस बार पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया ।तो पटरी पर नागला रोड पर आरोपियों की बाइक फिसल कर गिर गई ।खुद को गिरता देख पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया, बदमाशों ने तमंचा कारतूस और चाकू बरामद बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा। पुलिस ने भाग कर दबोच लिया पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम दानिश पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला तकिया खैर और दूसरे ने अपना नाम समीर और समीर पुत्र सलीम निवासी जंगलगढी थाना खैर बताया। पुलिस ने बताया की गोली से घायल हुए दानिश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा नाल में फंसा कारतूस का खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं ।वहीं समीर के कब्जे से एक छोरा 2 रस्सी और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
Instagram
WhatsApp