मुंबई – देश की आज़ादी के 78वें वर्षगाँठ के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री संगीता तिवारी का जन्मदिन भी था। कल 15 अगस्त के दिन आज़ादी की वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर फ़िल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी ने अपना जन्मदिन धूम धाम से मनाया। मुम्बई के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी में फ़िल्म जगत कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत करके पार्टी में चार चांद लगा दिया । तमाम लोगों ने एक दूसरे को देश की आज़ादी की बधाइयाँ देने के साथ संगीता तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाओं से आच्छादित किया और जमकर खुशियों को सेलिब्रेट किया गया। मौके पर उपस्थित मीडिया वालों से बात करते हुए फ़िल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी ने बताया कि वे आज अपने जन्मदिन को विशेष अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं और यह उनके लिए बेहद खास मौका है । इस औसर पर अमरीश सिंह, मेघना पटेल, अमन खान, संजय सिंह, संजय भूषण पटियाला, विष्णु शंकर बेलू, मुन्ना दुबे, सर्वांण अग्रवाल, जावेद खान,सूर्या द्विवेदी,कुरिशा शाह, इला वर्मा, सुंदरी ठाकुर, इंद्राणी शर्मा, सम्पदा कारेकर, सचिन कारेकर, अमरजीत सिंह, देव थापे, सूरज शेट्टी आदी उपस्थित थे .
फ़िल्म जगत में माधुरी दीक्षित और सलमान खान को अपना आदर्श मानने वाली अभिनेत्री संगीता तिवारी ने भोजपुरी के तमाम बड़े सुपरस्टारों के साथ कई बड़ी हिट फिल्में इंडस्ट्री को दिया है । जिनमें मनोज तिवारी के साथ इंसाफ, रवि किशन के साथ रामपुर का लक्ष्मण, धुरन्धर, और ए बलम परदेशी जैसी सुपरहिट फिल्में , पवन सिंह के साथ रंगबाज़ राजा जैसी सुपरहिट फिल्म किया है । नृत्य में रुचि रखने वाली संगीता तिवारी कत्थक नृत्य में विशारद की हुई हैं , और इन्होंने भोजपुरी के अलावा हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों मे भी अपने अभिनय का सिक्का जमाया है । आज के दिन आप भी संगीता तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उनके फैन क्लब में शामिल हो सकते हैं ।