गोरखपुर, 28 सितम्बर, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 28 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, लखनऊ जं. सहित अन्य स्टेशनों पर मानव श्रृंखला, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता क्विज़, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के तहत पौधारोपण किया गया। बस्ती स्टेशन पर रेल कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों, वेंडर्स, कुली तथा यात्रियों द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। लखनऊ जं. स्टेशन परिसर के छत तथा बादशाहनगर स्टेशन की गहन साफ-सफाई की गई साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की सफाई की गई।
इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ‘यूथ कनेक्ट और क्लीनिंग एण्ड अपग्रेडेशन ऑफ पब्लिक ट्वायलेट एट स्टेशन एंड ट्रेन‘ के अन्तर्गत युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई की गई। यात्रियों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिये प्रेरित किया गया तथा गीला कचरा हरे रंग के डस्टबिन में, सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में एवं हजाडर््स कचरे को पीले रंग के डस्टबिन में डालने के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, चौपाल, पैम्फलेट, सेल्फी प्वाइंट, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, स्वच्छता संवाद आदि का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता निरीक्षण तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के तहत पौधारोपण किया गया। विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों में सामूहिक श्रमदान एवं गहन साफ-सफाई की गई।