लखनऊ, 18 अगस्त
गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से बिहार के रहने वाला सतीश सोनी लखनऊ में रहकर मौरंग का कारोबार करते थे। उन्होंने दो शादियां की है। पहली पत्नी बिहार में तो दूसरी पत्नी लखनऊ के अवधपुरी में रहती थी। रविवार को वह पत्नी से मिलने आये थे। इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। इसी के बाद सतीश ने खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सतीश नाम के व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी के घर के बाहर खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। आत्महत्या की वजह परिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।