मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19दिसंबर:भाजपा संगठन महापर्व अभियान के तहत अरवल नगर और करपी दक्षिणी मण्डल के लिए पार्टी के नए मंडल अध्यक्ष की घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनाव सह अधिकारी राम विनय शर्मा के द्वारा किया गया। अरवल नगर अध्यक्ष का दायित्व सम्भाल रहे चन्दन खत्री पर भारतीय जनता पार्टी ने पुनः विश्वास जताते हुए नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा । वहीं पूर्व में विस्तारक और वर्तमान में जिला मंत्री के दायित्व सम्भाल रहे अखिलेश पासवान को करपी दक्षिणी मण्डल के लिए अध्यक्ष का दायित्व दिया गया । दोनों नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष को बधाई देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी के लिए संगठन हित में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी अपनी नजर बनाए रखती है और उन्हें अवसर जरूर देती है, इसलिए आप दोनों को पूरी तनमयता और निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करते रहने की शुभकामना देता हूं । प्रत्येक 6 वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी संगठन का चुनाव पार्टी संविधान के तहत किया जाता है। जिसमें नए सिरे से प्राथमिक सदस्यता, सक्रिय सदस्यता, बूथ कमेटी का गठन के पश्चात मंडल अध्यक्ष का गठन, फिर जिला अध्यक्ष फिर आगे की प्रक्रिया की जाती है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है । आज आप जैसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के बलबूते पर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । आगामी कार्यक्रमों में प्रदेश द्वारा निर्देशन कार्य को 100 प्रतिशत हम सब पूरा करें और आगामी 2025 में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने इसके लिए एकदम पूरी ताकत के साथ मजबूती के साथ बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है ताकि किसी भी परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी को अरवल जिला के दोनों (अरवल और कुर्था ) विधानसभा में जीत सुनिश्चित कर सदन भेजने का कार्य करें । वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चुनाव सह अधिकारी राम विनय शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि मण्डल सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी होना चाहिए । जितनी मजबूत बूथ और मण्डल की इकाइयां होंगी, उतनी ही मजबूत भाजपा होगी । इस दौरान कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी संगठन को और भी मजबूत बनाने पर जोर दिया, साथ ही महिला सशक्तिकरण और सर्वसमावेशी संगठन की दिशा में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए और मेहनत करना होगा ताकि 2025 के चुनाव में कमल खिलाने के लिए प्रत्येक बूथ जितना होगा । इस मौके पर बधाई देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संगठन चुनाव सह अधिकारी राम विनय शर्मा, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, रामशीष दास, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजीत सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।