बलिया बेगूसराय (बी के गुलशन):-
नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में शनिवार को विजयादशमी के साथ शक्ति की उपासना का नौ दिवसीय पर्व दुर्गा पूजा एवं मेला संपन्न हो गया. रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में नम आंखों से बाजे गाजे के साथ मां का जयकारा लगाते हुये लोगों के द्वारा देवी दुर्गा की विदाई की गयी. जबकि नगर परिषद क्षेत्र के सात दुर्गा स्थानों सहित घरों में कलश स्थापित कर पूजा करने वाले सैकड़ो लोगों के द्वारा शनिवार को ही एक साथ जिला परिषद पोखर में कलश का विसर्जन कर दिया गया था. रविवार को करीब 12 दिन से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिये प्रतिमा का उठाना शुरू हो गया था. नगर भ्रमण कर देर रात प्रतिमाओं का विसर्जन जिला परिषद पोखर में किया गया. प्रतिमा विशर्जन के दौरान जुलूस में हजारों लोग शामिल थे. विगत वर्ष बलिया में विसर्जन के दौरान हुई बवाल के बाद इस बार स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी. मेला एवं पूजा के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त पाई गयी थी. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. जिसका कमान स्वयं एसडीओ रोहित कुमार एवं डीएसपी नेहा कुमारी संभाल रही थी. रविवार को भी विसर्जन के दौरान चप्पे-चप्पे पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. साथ ही जुलूस के साथ भी भारी मात्रा में अधिकारियों के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. खासकर कुछ संवेदनशील स्थानों पर भारी मात्रा में अर्धसैनिक बल लगाये गये थे. जबकि विसर्जन के दौरान जुलूस में शांति सद्भावना समिति के सदस्य भी मौजूद थे. जिसमें सभी जाति एवं धर्म के लोग शामिल थे. इसके अलावे स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक भी पिछले साल की पूर्णावृति ना हो इसके लिये विसर्जन के दौरान काफी सजग दिखे.