पटना (शोएब कुरैशी) नालंदा जिला और बिहार शरीफ में जदयू का चुनाव प्रचार अभियान गाँव-गाँव जाकर जारी रहा। इस अभियान में विधान पार्षद प्रोफेसर ग़ुलाम गौस, डॉ खालिद अनवर, डॉ नूर हसन आज़ाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोहम्मद शहज़ादा कुरैशी, जफर रंगरेज़ व अन्य लोग शामिल थे। इनलोगों ने नूरसराय के अंधना और रसूलपुर में जदयू उम्मीदवार श्रवण कुमार को जिताकर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की हाथ को मज़बूत करने की मांग की और नालंदा के राजगीर प्रखंड के तीमा, झालर, विलौआ, कहसा और फुलवारी शरीफ, कुर्था, मसौढ़ी, सरायरंजन का दौरा कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।
मंच से अपने सम्बोधन में विधान पार्षद प्रोफेसर गुलाम गौस, मंत्री श्रावण कुमार एवं जनाब खालिद अनवर साहब ने कहा की नीतीश कुमार मज़बूत होंगे तो राज्य भी मजबूत होगा और विकसित राज्य बना है और भी बनेगा। मोहम्मद शहज़ादा कुरैशी ने अपने जन संबोधन में बताया की आप लोग श्रावण कुमार जी को वोट दें और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें और उन्होंने शिक्षा पर बात की, अल्पसंख्यकों की बात की और बिहार सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक कराया गया और उन्होंने कहा की इसके बाद वैशाली ज़िला में जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।
