ePaper

बलिया में भी युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एनएच जाम किया ।

 बलिया( बेगूसराय )
शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी के री एग्जाम और छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव जी के आह्वान पर पूरे बिहार में आज रेल एवं एनएच एसएच हाईवे का चक्का जाम किया गया । बलिया में एम 31 पर युवा शक्ति बलिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा 1 घंटा सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज करवाया गया।
धरना का नेतृत्व जाप के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार प्रसाद जी ने किए ।
मौके पर राजकुमार प्रसाद जी ने कहा अगर हमारी मांग को जब तक नहीं माना जाएगा प्रदर्शन लगातार किसी न किसी रूप में जारी रहेगा । वार्ड पार्षद अविनाश कुमार एवं सुमित यादव कहा के
बिहार के मुख्यमंत्री, मंत्री सब दलाल के हाथ नौकरी बेच के बस नाम का एग्जाम करवाते है। जब लगभग सेंटर पर कुछ न कुछ  लीक ही हुआ है तो री एग्जाम क्यों नहीं होगा जो गरीब माध्यम वर्ग के छात्र सालों साल मेहनत कर के एक्जाम देते है और पेपर लीक हो जाता हैं तो छात्र आत्म हत्या  के लिए मजबूर हो जाते है । मौके पर मौजूद बालमंत गांधी अनिल शर्मा, धीरज यादव, विपिन यादव, अमन कुमार मुकेश, शुभम कुमार,अनिल कुमार, अमित कुमार, पियूष कुमार, नीतीश कुमार, मनीष शर्मा, वरुण लक्ष्मण, साजन, मनीष साह, सैकड़ों युवा शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp