पटना 19 मार्च 2025
जदयू प्रदेश कार्यालय में 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों की बैठक के दूसरे दिन विपक्ष के दुष्प्रचारों का जवाब देने को लेकर खास रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई। इस तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन पटना और तिरहुत प्रमंडल से संबद्ध जिलों के जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल जिलाध्यक्ष शामिल हुए और अपने-अपने विचार रखे।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों की विशेष तौर पर चर्चा की गई और उसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक के दौरान वक्ताओं ने जिला प्रवक्ताओं और मीडिया सेल जिलाध्यक्षों को विपक्ष के दुष्प्रचार को रोकने के टिप्स दिए और ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह दी। सोशल मीडिया के महत्व की चर्चा करते हुए बैठक में शामिल वक्ताओं ने कहा कि आज के जमाने में सोशल मीडिया वो हथियार है जिसकी बदौलत हम अपनी बातों को कम शब्दों में तार्किक तरीके से लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपनी बात कह सकते हैं। वक्ताओं ने कहा कि खासकर ग्रामीण इलाकों में जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल के जिलाध्यक्षों की सहभागिता बेहद अहम है जहां वो सरकार और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का काम करते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष जनता को गुमराह करने के लिए झूठ का सहारा ले रहा है। उनके हर झूठ को बेनकाब कर हमें आम जनता को सच्चाई से अवगत कराना है। इसके लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में सक्रियता बढ़ानी होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के संकल्प को साकार करने में पार्टी के हर सिपाही को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। नीतीश सरकार की उपलब्धियाँ हमारे नेता की बेदाग छवि और कुशल नेतृत्व पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी हैं। हमें इन्हीं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना है।
इस बैठक में विधानपरिषद् में उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, माननीय विधानपार्षद सह मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री मनीष कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, श्री अभिषेक झा, श्री हिमराज राम, श्री अरविन्द निषाद, सुश्री अनुप्रिया, श्री मनीष यादव, डाॅ0 जितेंद्र कुमार, श्री अजित पटेल, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार, मीडिया पैनेलिस्ट श्रीमती पूजा एन शर्मा, श्री महेश दास एवं श्री किशोर कुणाल उपस्थित रहे।
